सवारी बस में मौजूद CRPF जवानों का राशन नक्सलियों ने लूटा ? घटना को लेकर पुलिस का सीधा खंडन नहीं,लेकिन स्वीकारोक्ति भी नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
सवारी बस में मौजूद CRPF जवानों का राशन नक्सलियों ने लूटा ? घटना को लेकर पुलिस का सीधा खंडन नहीं,लेकिन स्वीकारोक्ति भी नहीं

Bijapur। खबर आ रही है कि,शाम करीब साढ़े चार बजे ज़िले के बासागुडा और सारकेगुडा के बीच नक्सलियों ने सवारी बस को रोक, उसमें मौजूद जवानों का राशन लूटा है। घटना की पुलिस अधिकारियों की ओर से पुष्टि नहीं है। यह सवारी बस जिसमें से कि राशन लूटा गया है वह बस बीजापुर से तर्रेम जाती है। संकेत हैं कि, माओवादियों को यह भनक लग गई थी कि, बस में जवानों का राशन आ रहा है।



एसपी आंजनेय बोले विस्तृत जानकारी ली जा रही है

  घटनाक्रम को लेकर एसपी बीजापुर आंजनेय वैष्णव ने द सूत्र से कहा




“ऐसी सूचना है कि, सवारी बस में नक्सलियों ने लूटपाट की घटना की है। हम अभी यह नहीं बता सकते कि, उसमें यदि राशन था तो किसका था या कि राशन था भी या नहीं। विस्तृत जानकारी ली जा रही है।”


नक्सली वारदात बीजापुर सवारी बस सीआरपीएफ़ जवानों का राशन लूटा गया no information yet Bijapur bus investigation on looted ration of crpf jawan छत्तीसगढ़ naxali police chhatisgarh